....

Farmer Protest: दिल्ली-फाजिल्का टोल प्‍लाजा किसानों के कब्जे से हुआ लाखों का नुकसान, बिना पर्ची कटाए गुजरे वाहन


Farmers Protest 2024: पंजाब में किसानों को धरना करते हुए पांच दिन हो गए। केंद्र के साथ उनकी बातचीत भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। वह अभी भी दिल्ली चलो आंदोलन की जिद को लेकर हरियाणा बॉर्डर पर बैठे हुए हैं।




टोल कंपनी को हुआ लाखों का नुकसान


संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों की मांगों को लेकर शनिवार को माहूआना में दिल्ली-फाजिल्का राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा पर धरना दिया। उन्होंने वहां बैठकर टोल फ्री कर दिया, जिससे टोल कंपनी को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा। कई वाहन बिना पर्ची कटाए ही निकल गए।


किसानों ने कहा- हम पर दागे आंसू गैस के गोले


किसान नेता गुरतेज सिंह खुड्डियां, नछत्तर सिंह चन्नू, गुरदेव रोड़ांवाली, सुखदेव सिंह, गुरसेवक आधनियां, दविंदर ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है। वह हमारी मांगों को नहीं मान रही, बल्कि हम पर हरियाणा बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले दाग कर रोका जा रहा है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment