CM Dr Mohan Yadav In Indore: इंदौर। मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने बड़ा गणपति मंदिर में पूजन करने के बाद रोड शो शुरू किया। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया जा रहा है। यह रोड शो राजवाड़ा पर पहुंचेगा, जहां सीएम स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम के साथ रोड शो में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर, विधायक सहित भाजपा नेता मौजूद हैं।
सीएम आज इंदौर में एलिवेटेड कारिडोर का शिलान्यास भी करेंगे। डा. यादव शाम 6:30 बजे विश्राम बाग पहुंचकर यहां स्क्रैप मटेरियल से बने श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति का लोकार्पण भी करेंगे। शाम सात बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचकर भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
तीन विधानसभा क्षेत्रों मुख्यमंत्री का रोड शो
मुख्यमंत्री का रोड शो तीन विधानसभा क्षेत्रों से गुजर रहा है। यह विधानसभा क्षेत्र एक के बड़ा गणपति से शुरू होकर विधानसभा क्षेत्र तीन में आने वाले राजवाड़ा पर समाप्त होगा। रोड शो का कुछ हिस्सा विधानसभा क्षेत्र चार से लगने वाले इलाके में भी है।
0 comments:
Post a Comment