इंदौर : मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव सोमवार को इंदौर प्रवास पर रहेंगे। वे यहां कनकेश्वरी धाम में आयोजित कार्यक्रम में हुकमचंद मिल के मजदूरों को सांकेतिक रूप से चेक सौंपेंगे। नरेन्द्र मोदी भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। कार्यक्रम सोमवार सुबह 11 बजे शुरू होगा।
मुख्यमंत्री यादव कार्यक्रम में आठ विभागों के 71 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इन विकास कार्यों की कुल लागत 105.73 करोड़ रुपये है। इसी तरह तीन विभागों के विकास कार्यों का भूमिपूजन/शिलान्यास भी किया जाएगा। इसकी कुल लागत 322.85 करोड़ रुपये है। कार्यक्रम स्थल पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री मंच से केंद्र की महत्वपूर्ण योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित करेंगे। वे 175 दिव्यांगजनों को रेट्रोफिटेड स्कूटी का वितरण भी करेंगे। इसी के साथ रेडक्रॉस में डोनेशन के लिए रेडक्रास एप का भी शुभारंभ भी किया जाएगा।आयोजन की तैयारियों के निरीक्षण के लिए रविवार को संभागायुक्त मालसिंह और कलेक्टर डा. इलैया राजा टी रविवार को कनकेश्वरी धाम पहुंचे।
इनके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
इधर, रविवार दोपहर हुकमचंद मिल के गेट पर मजदूरों की 1650वीं साप्ताहिक बैठक हुई। मजदूर नेता नरेंद्र श्रीवंश ने बताया कि बैठक में करीब 2200 मजदूर और उनके स्वजन शामिल हुए। सभी के चेहरे पर इस बात का संतोष था कि 32 वर्षों के संघर्ष के बाद आखिर उन्हें उनका हक मिल ही गया।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला और महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी इस बैठक में शामिल हुए। उन्होंने मजदूरों और उनके स्वजन को 25 दिसंबर को कनकेश्वरी धाम में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता दिया।
0 comments:
Post a Comment