....

Train Cancelled : यात्रियों के लिए जरूरी खबर! रेलवे के इन जोन ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को किया कैंसिल, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट

Train Cancelled : नया साल आने में कुछ दिन बचा है और स्कूलों में क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां चल रही है. ऐसे में लोग बड़ी संख्या में ट्रेन में सफर करते हैं. रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार विकास कार्य करता रहता है. इस कारण रेलवे को ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. उत्तर से लेकर दक्षिण रेलवे ने आने वाले कुछ दिनों के लिए बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. ऐसे में अगर आप आज ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो इन ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें. इससे बाद में आप असुविधा से बच जाएंगे.



उत्तर-पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों को कैंसिल

उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड में विकास कार्य चालू होने के कारण ट्रैफिक ब्लॉक की स्थिति पैदा हो गई है. इस कारण रेलवे ने ट्रेन नंबर 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस को 25 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है. वहीं ट्रेन नंबर 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस 26 दिसंबर, 2023 को रद्द कर दिया है. वहीं 25 दिसंबर को ट्रेन नंबर 20475 बीकानेर-पुणे एक्सप्रेस को रिशेड्यूल किया गया है.


इसके अलावा रेलवे ने ट्रेन नंबर 09630 फुलेरा-जयपुर एक्सप्रेस को 24 से 27 दिसंबर के बीच रद्द करने का फैसला किया है. वहीं ट्रेन नंबर 14312/14322 को 25 से 27 दिसंबर के बीच रिशेड्यूल किया गया है.


उत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों को टाइमिंग में किया बदलाव

उत्तर रेलवे ने ट्रेन नंबर 16367/16368 कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. इस ट्रेन के टाइम में 24 दिसंबर 2023 से बदलाव किया गया है.


दक्षिण रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द

अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जानकारी शेयर करते हुए दक्षिण रेलवे ने जानकारी दी है कि Tirunelveli और Tiruchendur सेक्शन में निर्माण कार्य चालू होने के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. आप नीचे लिस्ट को चेक कर सकते हैं.



विमान सेवाओं पर कोहरे का नहीं पड़ रहा असर

उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड और कोहरा पड़ रहा है, लेकिन फिलहाल इसका असर विमान सेवाओं पर नहीं दिख रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट की आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक पैसेंजर्स को दिल्ली एयरपोर्ट में टर्मिनल एंट्री के 14 मिनट का वक्त लग रहा है जो सामान्य है. 

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment