....

The Red Sea "MV Saibaba": कच्चा तेल ले जा रहे एमवी साईंबाबा जहाज पर भी लाल सागर में ड्रोन से हमला, 25 भारतीय सवार


The Red Sea "MV Saibaba": दिल्ली। गुजरात तट के करीब इजराइल के समुद्री जहाज पर हमले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि एक और जहाज पर ऐसी ही हमला की सूचना है। अमेरिकी सेना ने दावा किया है कि लाल सागर में एमवी साईंबाबा जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया है।



आशंका जताई गई है कि यह हमला यमन के हूती विद्रोहियों ने किया है। अच्छी बात यह है कि हमले के कारण जहाज और उसमें सवाल क्रू के सदस्यों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जहाज में कच्चा तेल लदा है।



अमेरिकी युद्धपोत को मिली थी कॉल


टैंकर एम/वी साईबाबा पर मध्य अफ़्रीकी देश गैबॉन का मालिकाना हक है। यूएस सेंट्रल कमांड ने अपने एक्स हेंडल पर बताया कि क्षेत्र में गश्ती कर रहे अमेरिकी युद्धपोत को सबसे पहले हमले की सूचना मिली थी।


समाचार एजेंसी पीआईटी के अनुसार, '23 दिसंबर को यमन के हूती नियंत्रित क्षेत्रों से दक्षिणी लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय शिपिंग लेन में दो एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं। किसी भी जहाज के बैलिस्टिक मिसाइलों से प्रभावित होने की सूचना नहीं है।’


'दोपहर 3 से 8 बजे (सना समय) के बीच यूएसएस लैबून (डीडीजी 58) दक्षिणी लाल सागर में गश्त कर रहा था। इस दौरान हूती नियंत्रित क्षेत्रों से दागे गए चार मानव रहित हवाई ड्रोन को मार गिराया गया।’

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment