इंदौर: इंदौर जिले में शुक्रवार को हुए मतदान में युवा और बुजुर्गों में भारी उत्साह रहा। उन्होंने लोकतंत्र के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। वहीं पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में मतदान को लेकर खुशी देखी गई। इंदौर विधानसभा क्षेत्र-2 में विक्रम अग्निहोत्री ने दोनों हाथ नहीं होने के कारण से मतदान किया।
उन्होंने इटमा विद्या निकेतन में बने बूथ पर अपने मताधिकार का उपयोग किया।पहली बार मतदान करने पहुंची 19 वर्षीय संजना संतोष चौधरी बेहद खुश थी। उन्होंने एमजी रोड स्थित ब्रह्म समाज संस्था के भवन में बने केंद्र पर अपने पिता के साथ मतदान किया।
वहीं, 19 वर्षीय अरुंधति देहाडराय ने भी राजेंद्र नगर बूथ पर पहली बार किया।इंदौर के सभी मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। राजेंद्र नगर में अपनी बिटियों के साथ मतदान करने पहुंचे 70 वर्षीय विजय वर्मा और 83 वर्ष के मधुकर दलाल भी व्यवस्थाओं से खुश थे। छोटा बांगड़दा में बुजुर्ग दंपती गोपाल कसेरा एवं आशा कसेरा ने श्री जी इंटरनेशनल स्कूल में उत्साह से मतदान किया।
0 comments:
Post a Comment