भोपाल: 17 नवम्बर | मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। शाम 5 बजे तक 71.16 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के विधानसभा क्षेत्र को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा ने मतदान में पछाड़ दिया।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 5 बजे तक 71.18 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दो घंटे में मुख्यमंत्री शिवराज के बुधनी को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा ने मतदान में पीछे कर दिया है।
छिंदवाड़ा में 5 बजे तक 75 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में 71 प्रतिशत वोटिंग हुई। भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट पर कम वोटिंग हुई है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। 5 बजे तक प्रदेश में कुल 71.18 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, बात सबसे कम मतदान क्षेत्र की बात करें तो जोबट विधानसभा में 52.94 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
सबसे ज्यादा रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा में 85.94 मतदान हुआ है। वहीं, भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में 53 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र बुधनी को मतदान प्रतिशत में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा ने दो घंटे में पीछे कर दिया। तीन बजे तक बुधनी में 66.99 फीसदी मतदान हुआ था।
वहीं, पांच बजे के आंकड़ों के अनुसार, बुधनी में 71 प्रतिशत वोटिंग हुई। पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ के विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक करीब 75 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
0 comments:
Post a Comment