भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के सिलसिले में राजधानी भोपाल पहुंचीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सवाल उठाया कि आइएनडीआइए से जुड़े कांग्रेस समेत सभी दलों के नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में महिलाओं को लेकर की गई अशोभनीय और निंदनीय बात को लेकर विरोध क्यों नहीं कर रहे? वे सब नीतीश के इस कृत्य को लेकर चुप क्यों हैं? उनको जनता के सामने आकर स्पष्ट करना चाहिए कि वे नीतीश कुमार के बयान से सहमत हैं या असहमत?
सीतारमण मध्य प्रदेश भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मध्य प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ चुनाव में महिला सुरक्षा पर बात करने से पहले यह बताएं कि उन्हें 1984 के सिख दंगों के पीड़ित सिखों की महिलाओं की चीख-पुकार क्यों नहीं सुनाई देती।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां भाजपा की सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी, संबल, लाड़ली बहना जैसी महिला सशक्तीकरण की अनेकों योजनाएं लागू की हैं। अब तो दक्षिण भारत के कई राज्य भी मध्य प्रदेश में महिला सुरक्षा और महिला कल्याण की योजनाओं का अध्ययन करके अपने राज्य में लागू करने की तैयारी में हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में 2003 के पहले मध्य प्रदेश बीमारू राज्य था। आज प्रदेश की कृषि विकास दर तीन प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत और प्रति व्यक्ति आय 12 गुना है।
0 comments:
Post a Comment