....

सेमीफाइनल में भी रोहित ने नहीं बदले तेवर, साउथी-बोल्ट पर बोला हमला, भारत की धमाकेदार शुरुआत



पांच ओवर में ही टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 47 रन हो गया है. रोहित शर्मा तीन चौके और तीन छ्क्कों की मदद से 34 पर खेल रहे हैं. वहीं शुभमन गिल दो चौके के साथ 12 पर हैं.  



रोहित शर्मा ने चौके और छक्कों की बारिश शुरू कर दी है. 4 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 38 रन है. रोहित शर्मा 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित ने तीन चौके और दो छक्के लगाए हैं.



रोहित शर्मा अलग ही तेवर के साथ मैदान पर उतरे हैं. बोल्ट के दूसरे ओवर में रोहित शर्मा ने छक्का जड़ दिया है. रोहित शर्मा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. तीन ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 25 रन है.


रोहित शर्मा ने बोल्ट को निशाने पर ले लिया है. पहले ओवर में ही रोहित ने 2 चौके जड़े. एक ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 10 रन है.


खिलाड़ी मैदान पर पहुंच गए हैं. भारत की ओर से पारी का आगाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल कर रहे हैं. रोहित शर्मा स्ट्राइक लेंगे. न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी का आगाज ट्रेंट बोल्ट कर रहे हैं.


 न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.


 भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.



भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत के लिए यह राहत की खबर है. भारत की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं है. न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में भी बदलाव नहीं हुआ है.


सेमीफाइनल में हार जाती है टीम इंडिया

2013 के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई है. भारत ने 2015 और 2019 दोनों ही वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई. लेकिन वहां जाकर उसे हार मिली. रोहित शर्मा की टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती सेमीफाइनल के दबाव से निपटने की होगी.


2019 का बदला लेना चाहेगा भारत

2019 में न्यूजीलैंड ने ही भारत का खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं होने दिया. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 18 रन से मात दी थी. इस हार का दर्द भारतीयों के जेहन में आज भी ताजा है. रोहित शर्मा की टीम उस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी.


नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल का हाल मुहैया करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी अपडेट हासिल करने के लिए बने रहिए हमारे साथ.


बैकग्राउंड

 भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड के साथ है. मुंबई के वानखेड़े मैदान में भारत के लिए न्यूजीलैंड की चुनौती से निपटना आसान नहीं रहने वाला है. लीग स्टेज में लगातार 9 मैच जीतकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने आगाज तो शानदार किया था. लेकिन उसे भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हालांकि कीवी टीम ने रचिन रविंद्र के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत लगातार पांचवीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई.


भारत के लिए वर्ल्ड कप में अब तक का सफर शानदार रहा है. रोहित शर्मा ने टीम को 9 में से 7 मुकाबलों में बेहतरीन शुरुआत दिलाई. विराट कोहली भी अच्छे फॉर्म में हैं और 9 में से 7 पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं. टीम के लिए सबसे खास बात उसके मिडिल ऑर्डर की परफॉर्मेंस रही. अय्यर ने वर्ल्ड कप में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. पिछली तीन पारियों में अय्यर ने 70 से ज्यादा रन बनाए हैं. केएल राहुल ने भी नीदरलैंड्स के साथ खेले गए मैच में 62 गेंद पर शतक जड़कर दिखा दिया कि उन्हें भले ही बल्लेबाजी के ज्यादा मौके नहीं मिले हो पर वो जरूरत पड़ने पर वो रन बनाने में कोई कसर नहीं रहने देंगे.


भारत के लिए वर्ल्ड कप में अभी तक उसके गेंदबाजों का लाजवाब प्रदर्शन किया है. जसप्रीत बुमराह अब तक 17 विकेट हासिल कर चुके हैं. बुमराह का प्लस प्वाइंट यह भी रहा है कि वो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले बॉलर हैं. मोहम्मद शमी 5 मैच में ही 16 विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा जडेजा और कुलदीप की फिरकी को समझ पाना किसी के लिए आसान नहीं है.


वहीं न्यूजीलैंड के पास बैटिंग में ज्यादा बड़े नाम नहीं हैं. इसके बावजूद कॉन्वे और रचिन किसी भी टीम के गेंदबाजों को निशाने पर रखने की काबिलियत रखते हैं. कैन की वापसी से बैटिंग ऑर्डर भी मजबूत हुआ है. न्यूजीलैंड के पास बोल्ट और सेंटनर हैं जो कि पहले टीम इंडिया को खासा परेशान करते रहे हैं. इन्हीं खिलाड़ियों के दम पर न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर से सेमीफाइनल में टीम इंडिया को मात देने की कोशिश करेगी.

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment