....

कटनी में विजयराघवगढ़ के बरही में कमल नाथ बोले-सच्चाई का दें साथ



कटनी। 17 नवम्बर को उम्मीदवार का चुनाव नहीं प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। आज मैं यहां मेरा साथ देने की बात कहने नहीं आया हूं। आप कमल नाथ का साथ मत देना, कांग्रेस का साथ मत देना लेकिन सच्चाई का साथ देना। सच्चाई का साथ देंगे तो प्रदेश और कटनी को गुलामी से बचाएंगे। प्रदेश का भविष्य सुरक्षित करेंगे। यह बातें कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बरही में आयोजित सभा के दौरान कहीं।



कटनी खनिज से भरपूर जिला, राजस्व देने के बाद भी बेरोजगारी है

कमल नाथ ने कहा कि कटनी खनिज से भरपूर जिला है और प्रदेश को अच्छा राजस्व देता है लेकिन यहां बेरोजगारी है और राजस्व का पांच प्रतिशत भी यहां पर सरकार ने खर्च नही किए। पूर्व मुख्यमंत्री ने मंच से प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले छह माह से घोषणा की मशीन दोगुनी स्पीड से चल रही है।




काम करने से प्रदेश चलता है मुंह चलाने से प्रदेश

कमल नाथ बोले- काम करने से प्रदेश चलता है मुंह चलाने से प्रदेश नहीं चलता। इससे पहले हेलीकॉप्टर से बरही पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का हेलीपेड पर कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया। मंच पर कैमोर के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गणेश राव ने उनके हाथ से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। राव ने एक माह पहले भाजपा में उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। 

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment