....

दिग्विजय सिंह ने कमीशनबाजी का लगाया आरोप, बोले- 23 हजार करोड़ का कर्जा साढ़े तीन लाख करोड़ हुआ



सीहोर। शनिवार को इछावर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिलकिसगंज झागरिया में इछावर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जनसभा को संबोधित किया और जनता से कांग्रेस के लिए वोट करने की अपील की। दिग्विजय सिंह ने कहा कि 23 हजार करोड़ का कर्जा था जब मैंने सरकार छोड़ी थी और आज साढ़े तीन लाख करोड़ का है। आखिर यह कर्जा कर काम कहा हुआ, केवल कमीशनबाजी व कर्ज हुआ। कमलनाथ में वह शक्ति और क्षमता है कि वे पैसा भी निकालेंगे और पैसा निकालकर कर्जा भी चुकाएंगे और एक-एक बचन पूरा करेंगे।




शिवराज से ज्यादा चंदा दिया

दिग्विजय सिंह ने कहा कि चुनाव आया तो हिंदू-मुसलमान व राम मंदिर चालू हो गया। अरे राम मंदिर में शिवराज सिंह चौहान से ज्यादा हमने चंदा दिया। लोगों को भटकाना, नफरत फैलाना और लोगों में झूठ फैलाने में इनसे बड़ा झूठा कोई नहीं मिलेगा। सभी को दिपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी राजनीतिक दीपावली तो 3 दिसंबर को होगी जब कांग्रेस की सरकार बनेगी और जितने हमारे वादे है वह हम पूरे करेंगे। मेरे पास एक संदेश आया कि पूरे प्रदेश में जनता कांग्रेस को लाना चाहती है। हम आपसे इतना अनुरोध करना चाहते हैं कि चार-पांच दिन बचे है। इसमें आप घर-घर जाकर जो हमारे वचन है वह आमजन को बताएं।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment