....

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11



 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया है। टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, कंगारू टीम में एडम जम्पा और ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है।


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


भारत

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।



ऑस्ट्रेलिया

स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा।


दोनों टीमों के बीच पहला मैच 23 नवंबर (गुरुवार) को खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 208/3 रन बनाए थे। कंगारू की तरफ से जोश इंग्लिश ने 50 गेंदों पर 110 रन ठोके थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 2 विकेट रहले मैच जीत लिया। इस जीत के साथ मैन इन ब्लू सीरीज में 1-0 से आगे है।


तिरुवनंतपुरम ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट


तिरुवनंतपुरम की पिच गेंदबाजों को मदद करती है। इस मैदान पर अब तक एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है। बॉलर्स को शुरुआती ओवरों में अच्छा स्विंग मिलता है। यहां बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट लगाना सरल नहीं होता है। यहां अब तक दो मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम जीती है।


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 वेदर रिपोर्ट 


वेदर डॉट कॉम के अनुसार, तिरुवनंतपुरम में रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना 20 प्रतिशत है।


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 संभावित प्लेइंग 11


भारत


यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।


ऑस्ट्रेलिया


मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेनिड, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा।


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 ड्रीम 11


कप्तान- सूर्यकुमार यादव


उपकप्तान- यशस्वी जयसवाल


विकेटकीपर- मैथ्यू वेड


बल्लेबाज- रिंकू सिंह, ईशान किशन, स्टीवन स्मिथ


ऑलराउंडर- मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल


गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, तनवीर सांघा, जेसन बेहरेनडोर्फ

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment