ग्वालियर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के चलते 21 अक्टूबर को किले पर सैलानियों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वहीं उत्खनन पर भी रोक लगाई गई है जिससे संचार व्यवस्था पर कोई असर न पड़े। पीएम आगमन को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को जिम्मेदारी बांट दी गई है इसको लेकर कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिए। वहीं एयरफोर्स स्टेशन-एयरपोर्ट से लेकर किले तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगमन के दौरान नो फ्लाइंग जोन रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से एयरफोर्स स्टेशन फिर यहां से हैलीकाप्टर से किला कार्यक्रम स्थल पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से वापस जाएंगे। जाने का रूट शब्दप्रताप आश्रम, केंद्रीय जेल, सागरताल रोड, जलालपुर तिराहा, गोला का मंदिर होते हुए एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। पूरे रूट पर बैरिकेडिंग रहेगी जिसके लिए अंचलभर से बैरिकेड मंगवाए गए हैं। यहां यह बता दें कि 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए ग्वालियर आ रहे हैं। इसको लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम जारी हैं। एसपीजी की टीम के साथ यहां अधिकारी संपर्क में हैं और बुधवार सुबह बैठक भी हुई और रिहर्सल की गई। किले पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और राज्य पुरातत्व संग्रहालय व अभिलेखागार के स्मारक व संग्रहालय हैं जिसे 21 अक्टूबर को लोग नहीं दे सकेंगे।
सभी प्रमुख अधिकारियों की डयूटी लगाई कलेक्टर ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगमन को लेकर सभी प्रमुख अधिकारियों की डयूटी व्यवस्थाओं में लगाई है। एयरफोर्स स्टेशन के आसपास से लेकर कार्यक्रम स्थल को कड़ी सुरक्षा में रखा जाएगा। पीएम बीबीजे एयरक्राफ्ट से ग्वालियर आएंगे। कार्यक्रम स्थल पर तीन हैलीपेड तैयार किए गए हैं जहां पीएम के हेलीकाप्टर व अन्य हैलीकाप्टर उतरेंगे।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में रहेंगे 5 हजार जवान बाहर से भी आया फोर्स, आज से होगी सख्ती
मोदी 21 अक्टूबर को किला स्थित सिंधिया स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। उनके आगमन को लेकर पुलिस अधिकारियों ने एसपीजी की टीम के साथ बुधवार को बैठक की। बैठक में सुरक्षा से जुड़े तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। पुलिस मुख्यालय से आए पुलिस अधिकारी व बाहर से यहां फोर्स आ गया है। पीएम की सुरक्षा में करीब 5 हजार जवान रहेंगे। बुधवार रात 10 बजे तक पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक चली। पीएम हेलीकाप्टर से सीधे किले पर बने हेलीपेड पर उतरेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर गुरुवार से ही किले के आसपास के रास्तों पर किराये से रहने वाले लोगों की जानकारी इकठ्ठी की जाएगी। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि बाहर से करीब 2 हजार जवान ग्वालियर आ रहे हैं। गुरुवार तक फोर्स ग्वालियर आ जाएगा। दोपहर 2 बजे ब्रीफिंग की जाएगी। सुरक्षा में प्रदेशभर से करीब 20 आइपीएस अधिकारी शामिल रहेंगे।
0 comments:
Post a Comment