अगर राम से आपत्ति है तो यह शब्द महात्मा गांधी की समाधि पर लिखा है। रघुपति राघव राजाराम उनका प्रिय भजन था और रामराज्य उनका आदर्श था। क्या यह सब सांप्रदायिक है? बोले- वास्तव में राममंदिर का निर्माण पूरा होते देख कांग्रेस के सीने की आग भड़क उठी है।
कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि राममंदिर विवाद सुलझे। जबकि हमारे लिए यह आस्था का विषय था और है। त्रिवेदी ने कहा कि 1990 में मध्य प्रदेश की पटवा सरकार में अयोध्या जा रहे कारसेवकों को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की मुलायम सरकार ने झांसी से पहले अस्थाई दीवार बनवा दी थी।
इसी पार्टी के नेता ने कहा था कि हमने बाबरी मस्जिद के लिए 16 हिंदू मरवा दिए थे। कांग्रेस के आइएनडीआइए गठबंधन में सपा भी सहयोगी है, कांग्रेस बताए कि क्या वह हिंदुओं, कारसेवकों के हत्यारों के साथ है। तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने कहा था कि हम बाबरी मस्जिद दोबारा तामीर करेंगे।
0 comments:
Post a Comment