....

MP UJJAIN : CM शिवराजसिंह की घोषणा- बड़नगर तहसील के मौलाना, जहांगीरपुर व रसूलाबाद गांव के बदले जाएंगे नाम, खरसोद कला को तहसील बनाने की घोषणा

 


तीन गांव के बदले जाएंगे नाम

मौलाना को विक्रम नगर, जहांगीरपुर को जगदीशपुर व रसूलाबाद को भवानीपुर नाम से जाना जाएगा

उज्जैन : 2 सितंबर | बड़नगर का खरसोद कला कस्बा अब तहसील मुख्यालय बनेगा। इसके अलावा क्षेत्र के तीन गांव मौलाना, जहांगीरपुर व रसूलाबाद के नाम भी बदले जाएंगे। पीएम आवास योजना से वंचित निराश्रित महिलाओं को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा। जमीन नहीं होने पर उन्हें मुफ्त प्लाट भी देंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को जिले की बड़नगर तहसील में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए की। इसके पूर्व प्रमुख मार्गों से उनका रोड शो निकला।

मुख्यमंत्री ने बड़नगर तहसील के तीन गांव के नाम बदलने की स्वीकृति दी है। मौलाना को विक्रम नगर, जहांगीरपुर को जगदीशपुर व रसूलाबाद को भवानीपुर नाम से जाना जाएगा।

सभा के पहले सीएम ने बड़नगर में 150 करोड़ के 36 कार्यों का भूमिपूजन व 22 करोड़ के 89 कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद अनिल फिरोजिया, यूडीए अध्यक्ष श्याम बंसल, नपा अध्यक्ष अभय टोंग्या मौजूद थे।सीएम ने मंच से पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर भी निशाना साधा।

 कहा कि कमल नाथ की कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री बनने पर तीर्थयात्रा बंद कर दी। विद्यार्थियों को लैपटाप व साइकिल की योजना बंद कर दी। बेटियों के कन्यादान के पैसे नहीं दिए। बेटा बेटी के जन्म लेने पर 4000 देते थे वो भी बंद कर दिए थे। भाजपा सरकार ने इन्हें फिर से लागू करवाया है।

शिवराजसिंह ने कहा कि अभी लाड़ली बहना को 1000 रुपये दिए जा रहे हैं। अक्टूबर से हर माह 1250 रुपये दिए जाएंगे। आगे इसे बढ़ाकर 1500 और फिर धीरे-धीरे 3000 रुपये महीना करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने गांधी चौक स्थित श्वेतांबर जैन ज्ञान मंदिर पर चातुर्मास के लिए विराजित डॉ.प्रीतिदर्शना श्रीजी मसा आदि ठाणा सात के दर्शन कर कुशलक्षेम पूछी व आशीर्वाद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी के साथ फोटो भी खिंचवाई। नन्ही बालिका निमिषा गोखरू ने मुख्यमंत्री की अपने हाथों से बनाई पेंटिंग प्रदान की।

 इस दौरान त्रिस्तुतिक जैन समाज द्वारा मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर गांधी चौक में अभिदान राजेंद्र कोष की प्रतिकृति रखकर स्मारक बनाए जाने की मांग की और साधु साध्वी के विहार के दौरान उनके ठहरने आदि के प्रबंध की भी मांग की। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री दिगंबर जैन समाज बड़ा मंदिर पर पहुंचे और दर्शन आदि कर दिगंबर संत प्रश्मसागरजी महाराज से आशीर्वाद लिया। श्रीसंघ द्वारा श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment