....

khajuraho में G-20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक, 21 सितंबर से 3 दिवसीय आयोजन में देश विदेश से आएंगे मेहमान


भोपाल : 20 सितम्बर | जी-20 (इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप) समिट की चौथी बैठक गुरुवार से 23 सितंबर तक खजुराहो में आयोजित की जाएगी। तीन दिवसीय आयोजन में 20 देशों के 50 से ज्यादा डेलीगेट्स आएंगे। विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए खजुराहो को खूबसूरती के साथ सजाया है। इस आयोजन में देश विदेश के डेलीगेट्स विकास के मुद्दों सहित नए आयामों पर चर्चा करेंगे। पर्यटन नगरी की सुंदरता को निहारेंगे और ऐतिहासिक धरोहरों का दीदार करेंगे।

विदेशी मेहमानों के लिए खजुराहो को आकर्षक रूप से सजाया है। अलग-अलग भाषाओं में अभिवादन के लिए नमस्ते भी लिखा है। शिखर सम्मेलन में 21 सितंबर को प्राइवेट इन्वेंस्टमेंट रुरल इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा होगी। शाम को करीब सात बजे कल्चरल कार्यक्रम होटल रेडिशन में आयोजित किया जाएगा।

22 सितंबर को खजुराहो के ऐतिहासिक मंदिरों पर चर्चा की जाएगी। दोपहर में करीब एक बजे डेलीगेट्स रनेह फाल का आनंद लेने पहुंचेंगे। 23 सितंबर को सुबह करीब साढ़े सात बजे मैत्री क्रिकेट का आयोजन होगा। उसके बाद 23 को सभी मेहमान विदा हो जाएंगे। 

जी-20 शिखर सम्मेलन (इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप) की तीन बैठकों देश के तीन राज्यों में आयोजित की जा चुकी हैं, जो कि पुणे, ऋषिकेश व विशाखापत्तनम में हो चुकी है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment