....

Canada में रह रहे भारतीयों के लिए Advisory जारी, अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह

 


टोरंटो। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के संबंध (India Canada Relations) बिगड़ते जा रहे हैं। ताजा खबर यह है कि कनाडा के बाद अब भारत ने भी वहां रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी कनाडा में रह रहे अपने नागरिकों और छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।

 इसमें कहा गया है कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए वहां मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है। यही बात उन लोगों के लिए भी है, जो कनाडा की यात्रा करने जा रहे हैं।

एडवाइजरी के अनुसार, हाल ही में कनाडा में भारतीय राजनयिकों और भारतीयों को निशाना बनाया गया है। ये वे लोग हैं, जो कनाडा में भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं। इसलिए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचें, जहां ऐसी घटनाएं देखी गई हैं'।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment