भोपाल,11 सितम्बर | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रतिदिन पौध-रोपण के क्रम में आज मौलश्री का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज का पौध-रोपण वन शहीद दिवस को समर्पित किया। उन्होंने वन भवन में राज्य वन शहीद स्मारक का लोकार्पण करने के बाद पौधा रोपा। वन मंत्री कुंवर विजय शाह, वन राज्य मंत्री राहुल सिंह लोधी तथा वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि वन और वन्य जीवों के संरक्षण में बलिदान देने वाले वनकर्मियों की स्मृति में 11 सितम्बर को वन शहीद दिवस मनाया जाता है।
0 comments:
Post a Comment