भोपाल 5 सितम्बर | मध्य प्रदेश में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मालवा के नीमच से दूसरी जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया। अब केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को महाकोशल के मंडला से तीसरी और ग्वालियर चंबल के श्योपुर से चौथी जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
पांचवी यात्रा का शुभारंभ छह सितंबर को इंदौर संभाग के खंडवा से किया जाएगा। खंडवा में इस यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। 18 दिनों तक चलने वाली इन पांच यात्राओं में प्रत्येक दिन एक केंद्रीय मंत्री और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
तीन सितंबर को विंध्य के चित्रकूट से शुरू पहली यात्रा निवाड़ी से होते हुए भोपाल पहुंचेगी। चार सितंबर को मालवा के नीमच से शुरू दूसरी यात्रा मालवाचंल में जनता का आशीर्वाद लेते हुए भोपाल पहुंचेगी। पांच सितंबर को महाकोशल के मंडला से शुरू तीसरी यात्रा जबलपुर से होते हुए भोपाल पहुंचेगी।
पांच सितंबर को श्योपुर से शुरू चाैथी यात्रा ग्वालियर चंबल में जन आशीर्वाद लेते हुए भोपाल पहुंचेगी। छह सितंबर को इंदौर संभाग के खंडवा से पांचवी यात्रा का शुभारंभ होगा।
अमित शाह मंगलवार को सुबह 11.40 बजे जबलपुर विमानतल पर पहुंचेंगे। शाह यहां से रवाना होकर 12.20 बजे मंडला पहुंचेंगे। दोपहर 12.25 बजे जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ कर जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं दोपहर 2.30 बजे जबलपुर विमानतल से रवाना होकर अपरान्ह 3.35 बजे ग्वालियर विमानतल पहुंचेंगे और यहां से श्योपुर के लिए रवाना होंगे। वे 4.40 बजे श्योपुर पहुंचकर जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे।
6.30 बजे फिर ग्वालियर विमानतल पहुंचकर नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। शाह की अगवानी के लिए राज्य सरकार ने चार मंत्रियों को मिनिस्टर इन वेटिंग बनाया है। जबलपुर एयरपोर्ट पर अमित शाह की अगवानी नवागत राज्य मंत्री राहुल सिंह लोधी करेंगे। मंडला हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर मंत्री बिसाहूलाल सिंह, ग्वालियर एयरपोर्ट पर मंत्री तुलसीराम सिलावट और श्योपुर हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा शाह की अगवानी करेंगे।
0 comments:
Post a Comment