नई दिल्ली: अडानी समूह (Adani) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद खुलासे अडानी समूह और गौतम अडानी की टेंशन बढ़ा रहे हैं। पहले अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (Hindenburg) और अब नॉन प्रॉफिट मीडिया संगठन आर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) ने अडानी ग्रुप पर नया बम फोड़ा है।
एसीसीआरपी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप ने गुपचुप तरीके से खुद अपने शेयर खरीदकर स्टॉक एक्सचेंज में लाखों डॉलर का निवेश किया।
इस खुलासे में दो लोगों के नाम बार-बार आए हैं। OCCRP ने अपने खुलासे में कहा है कि अडानी समूह के अरबों रुपयों के स्टॉक खरीदने और बेचने वाले दो व्यक्तियों ने गौतम अडानी के परिवार से करीबी रिश्ते हैं। इस रिपोर्ट को अब कांग्रेस ने फिर से हंगामा बोल दिया है।
राहुल गांधी ने भी अपने सवालों में दो नामों को शामिल किया है।रिपोर्ट में अडानी समूह के शेयरों में छेड़छाड़ के आरोप लग रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबित नासिर अली शाबान अहली और चांग चुंग-लिंग नाम नाम के दो व्यक्तियों ने अडानी के शेयरों में खरीद फरोख्त की, इन दोनों के अडानी परिवार से पुराने व्यापारिक संबंध रहे हैं। दोनों ही अडानी समूह से जुड़ी कंपनियों के निदेशक और शेयरधारक रहे हैं।
राहुल गांधी ने भी इन दोनों को लेकर सवाल उठाया । राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अडानी के पैसे की इस हेरा-फेरी में दो लोग शामिल हैं, जिसमें एक नाम नासिर अली शाबान अहली और दूसरे एक चीनी कारोबारी का नाम चांग चुंग लिंग है।
आइए जानते हैं कि आखिर ये दोनों हैं कौन?नासिर अली शाबान अहली (Nasser Ali Shaban Ahli ) यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के कारोबारी है। उनका नाम गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी के करीबियों में शामिल है। नासिर अली शाबान अहली UAE की कंसल्टेंसी कंपनी अल अल जव्दा ट्रेड एंड सर्विसेस ( Al Jawda Trade & Services) के निदेशक हैं।
कंपनी का मुख्यालय दुबई में स्थित है। वह ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स कॉर्पोरेट रजिस्ट्री में भी शामिल है। इसके अलावा वो Gulf Arij Trading FZE पर भी मालिकाना हक रखते हैं। यहां बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में नासिर अली का नाम शामिल नहीं था। हिंडनबर्ग ने अपने खुलासे कहीं भी नासिर अली का नाम नहीं लिया था।
हालांकि चीनी कारोबारी चांग चुंग लिंग के बारे में हिंडनबर्ग ने भी खुलासे किए थे।हिंडनबर्ग ने अपने खुलासे में अडानी का नाम चीनी उद्योगपति के नाम के साथ जोड़ा था। चीनी कारोबारी चांग चुंग लिंग गुदामी इंटरनेशनल कंपनी चलाते है। साल 2005 की कंपनी के एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक उसके पास कंपनी के 1,999,999 शेयर थे।
रिसर्च फर्म के मुताबिक साल 2002 से गुदामी इंटरनेशल अडानी एंटरप्राइजेज की रिलेटेड पार्टी रही है। साल 2028 में गुदामी इंटरनेशनल उस वक्त भारत में चर्चा में आया, जब उसके तार अगस्ता वेस्टलैंड VVIP हेलीकॉप्टर स्कैम से जुड़े।
गुदामी ने मॉन्टेरोसा इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स के तहत कई फंड्स में करीब 4.5 अरब डॉलर का निवेश किया है , जो अडानी संस्थाओं में हिस्सेदारी रखते हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक चांग चुंग लिंग ने अडानी फर्म्स में डायरेक्ट पद पर काम किया है।
0 comments:
Post a Comment