उज्जैन : नागपंचमी पर्व व श्रावण सोमवार पर बाबा महाकाल की सवारी होने के कारण इस बार प्रशासन, पुलिस के लिए चुनौती अधिक है। सोमवार को पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसको देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। दो हजार से ज्यादा की ड्यूटी लगाई जा रही है।
नृसिंह घाट, लालपुल चौराहा, कर्कराज पार्किंग, भील समाज व कलोता समाज पार्किंग, चारधाम मंदिर, गौंड बस्ती की ओर बने नए मार्ग सहित पूरे क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
इनका कंट्रोल रूम मंदिर परिसर में ही बनाया जाएगा, जहां से पुलिसकर्मी भीड़ पर नजर रख सकेंगे। ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी नजर रखी जाएगी।बड़नगर से आने वाले वाहन मोहनपुरा ब्रिज के नीचे से मुल्लापुरा से भेरूपुरा होकर शंकराचार्य चौराहे के पास कार्तिक मेला मैदान में पार्क होंगे।
- नागदा की ओर से आने वाले वाहन साडू माता की बावड़ी, कुत्ता बावड़ी टर्निंग से रातड़िया रोड़ से राठौर क्षत्रीय तेली समाज मैदान में पार्क होंगे।
- आगर से आने वाले वाहनों को मकोड़ियाआम चौराहा से खाकचौक से जाट धर्मशाला से जूना सोमवारिया से कार्तिक मेला ग्राउंड में रखे जाएंगे।आगर की ओर से आने वाली बसों एवं बड़े वाहनों को चौपाल सागर से उन्हेल नाका से साडू माता की बावड़ी से कुत्ता बावड़ी से राठौर क्षत्रीय तेली समाज मैदान में खड़े करवाए जाएंगे।
- मक्सी से आने वाले वाहनों को पांड्याखेड़ी से पाइप फैक्ट्री से इंजीनियरिंग कालेज मैदान में पार्क कराया जाएगा, यहां से दर्शनार्थी सवारी बसों से कर्कराज पार्किंग तक जाएंगे और फिर दर्शन के लिए पैदल जा सकेंगे।हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश रविवार शाम चार बजे से ही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
- हरिफाटक टी से इंटरपिटीशन की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा, चारधाम पार्किंग की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- शकराचार्य चौराहे से नृसिंह घाट की तरफ वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।
- दानीगेट की तरफ वाहनो का प्रवेश नहीं हो सकेगा।
- भूखी माता मंदिर से नृसिंह घाट की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
- दौलतगंज से लौहे का पुल की तरफ वाहनों का प्रवेश नहीं होगा, इसके अलावा कंठाल चौराहे से छत्री चौक, तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग, दानीगेट से गणगोर दरवाजा और हरसिद्धी पाल की तरफ वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। वहीं केडी गेट से टंकी चौराहा व भार्गव तिराहे से कमरी मार्ग तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।
0 comments:
Post a Comment