....

सिल्वर स्क्रीन पर डॉन का किरदार निभायेंगे रणवीर सिंह



मुंबई, 09 अगस्त| बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह सिल्वर स्क्रीन पर डॉन का किरदार निभाते नजर आयेंगे।  वर्ष 1978 में प्रदर्शित फिल्म डॉन में अमिताभ बच्चन ने डॉन का किरदार निभाया था। फरहान अख्तर ने शाहरूख खान को लेकर डॉन का रीमेक बनायी।डॉन की सफलता के बाद डॉन का सीक्वल बनाया गया। 


फरहान अख्तर अब डॉन का तीसरा संस्करण बनाने जा रहे हैं। डॉन 3 में रणवीर सिंह डॉन का किरदार निभाते नजर आयेंगे।  फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने फिल्म डॉन 3 का पहला लुक जारी किया। यह 'डॉन' के रूप में रणवीर सिंह का अनाउंसमेंट वीडियो भी है। 'डॉन 3' का पूरा नाम 'डॉन 3: द चेज एंड्स' है। फिल्म के टाइटल अनाउंसमेंट की शुरुआत धमाकेदार डायलॉग से होती है... 'शेर जो सो रहा है, वो जागेगा कब? पूछते हैं ये सब, उनसे कह दो, फिर जाग उठा हूं मैं, फिर सामने जल्द आने को। क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी। फिर दिखाने को। मौत से खेलना जिंदगी है मेरी। जीतना ही मेरा काम है। तुम तो हो जानते। जो मेरा बाप है। 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे, मगर पकड़ पाया है कौन। मैं हूं डॉन।'

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment