भोपाल, 22 अगस्त | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में नीम, मौलश्री और गूलर के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ म०प्र राज्य विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड जाति विकास अभिकरण अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा, पूर्व विधायक इन्दौर सुदर्शन गुप्ता तथा टी.टी. नगर व्यापारी महासंघ के सर्व गोपाल दास मेहता, अजय अग्रवाल, संजय वालेचा, अशोक जैन व कमल गौड़ ने पौधे लगाए। ग्वालियर के सर्वश्री अंकित नायक, अर्पित शर्मा, प्रशांत सिंह और सुश्री शिखा शर्मा ने भी पौधे रोपे। बुधनी के कुश पटेल तथा नमामि शर्मा ने अपने जन्मदिवस पर पौध-रोपण किया। इनके साथसर्वश्री शुभम पटेल, आयुष पटेल, सुनील माहेश्वरी, राजेश सोलंकी, कृष्णा चौहान और अशोक माहेश्वरी पौध-रोपण में शामिल हुए।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment