....

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूर्व राज्यमंत्री अहिरवार को दी श्रद्धांजलि

 



महाराजपुर स्थित निवास पर शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना


भोपाल, 14 अगस्त| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज छतरपुर जिले के महाराजपुर पहुँचकर पूर्व राज्य मंत्री रामदयाल अहिरवार के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की और अंतिम दर्शन कर स्व. अहिरवार की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ईश्वर से स्वर्गीय अहिरवार की आत्मा को शांति देने और परिवारजन को इस असहनीय दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर ढाँढस बंधाया। पूर्व राज्य मंत्री का कल रविवार को बीमारी के कारण निधन हो गया था।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि रामदयाल अहिरवार सरल, सहज और सौम्य स्वभाव के थे। राजनीतिज्ञ के साथ वे समाजसेवी भी थे। महाराजपुर में उनकी स्मृति को अक्षुण्ण रखने का प्रयास किया जाएगा। पूर्व राज्यमंत्री अहिरवार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया ।

इस अवसर पर सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मंत्री ललिता यादव, अन्य जन-प्रतिनिधि, मलखान सिंह, कलेक्टर छतरपुर संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक अमित सांघी भी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment