....

60 हजार रुपये के पार पहुंचा सोने का रेट, देश के बड़े शहरों में यह रहा भाव


नई दिल्ली। देशभर के सराफा बाजारों में बुधवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली। सबसे शुद्ध कहे जाने वाले 24 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम का रेट 330 रुपये बढ़कर 60 हजार रुपये पहुंच गया। एक दिन पहले मंगलवार को यह 59,670 रुपये था। वहीं 22 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम का रेट 55 हजार रुपये पहुंच गया है। उधर चांदी की कीमतों में भी तेजी का रुख जारी है, बुधवार को बाजार में इसकी कीमत 500 रुपये बढ़कर 77,600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।


मुंबई सराफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 60,150 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड का रेट 55,150 रुपये पहुंच गया।


- कोलाकाता सराफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 60,000 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड का रेट 55 हजार रुपये रहा।


इंटरनेशनल मार्केट में यह रहा सोने और चांदी का रेट

जहां देश के सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट बढ़ रहे हैं, वहीं इंटरनेशनल मार्केट में इसमें गिरावट आ रही है। इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1,963.70 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में चांदी में बड़ी गिरावट आई और यह 24.97 डालर प्रति औंस के रेट पर पहुंच गई है। जानकार के मुताबिक अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड के द्वारा इंट्रेस्ट रेट को लेकर स्पष्टीकरण के बाद सोने और चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव आ सकता है।


वायदा मार्केट में यह रही सोने और चांदी के रेट

वायदा मार्केट में भी सोने और चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर गोल्ड 79 रुपये घटकर 59,345 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचगया। उधर चांदी का रेट भी वायदा मार्केट में 185 रुपये घटकर 74,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment