भिंड । चंबल अंचल के भिंड जिले की मेहगांव तहसील में 1150 फीट लंबी राखी तैयार की गई। अब तक विश्व की यह सबसे बड़ी राखी है। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान गिनीज बुक आफ रिकार्ड, एशिया बुक आफ रिकार्ड, इंडिया बुक आफ रिकार्ड, ओएमजी बुक आफ रिकार्ड, वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड के प्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने राखी का मेजरमेंट करने के बाद सर्टिफिकेट जारी कर दिए। अब तक 880 फीट लंबी राखी का रिकार्ड दर्ज था।
गुरुवार सुबह 11 बजे एशिया बुक आफ रिकार्ड, इंडिया बुक आफ रिकार्ड के प्रतिनिधि भानु प्रताप सिंह, ओएमजी बुक आफ रिकार्ड के प्रतिनिधि प्रो दिनेश गुप्ता मुंबई, गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि विश्वनाथ लंदन, वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड के प्रतिनिधि नवनीत सिंह पहुंचे। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में तैयार कराई गई राखी का नियमों के अनुसार मेजरमेंट किया।
0 comments:
Post a Comment