....

Patwari Exam MP: CM शिवराज सिंह ने पटवारी भर्ती परीक्षा की नियुक्तियों पर लगाई रोक, ट्वीट करके बताया

 


भोपाल: कर्मचारी चयन मंडल की समूह 2, उप समूह 4 और पटवारी भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है। परीक्षा परिणाम में सामने आई कथित गड़बड़ी के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है। इस बात का ऐलान खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए बताया कि एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूं। सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा। 

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से इस भर्ती के परिणाम को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे।इस परीक्षा की टॉप 10 सूची में ग्वालियर के एक निजी कॉलेज के 7 आवेदक शामिल थे। इसके बाद भर्ती में घोटाले की आशंका जताई जाने लगी थी। कांग्रेस ने इस परीक्षा के स्क्रीनशॉट भी वायरल किए थे। 

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके भर्ती पर सवाल खड़े किए थे। गुरुवार को इंदौर में हजारों आवेदकों ने एक बड़ा प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान दिनभर सरकार के दौरान मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से सफाई दी गई। रात को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान कर दिया। 

उन्होंने कहा कि भर्ती की प्रक्रिया फिलहाल रोकी जा रही है, जांच करने के बाद ही नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट भाजपा विधायक संजीव सिंह कुशवाहा का है।

 टॉप 10 में आए पटवारियों में से 7 आवेदकों ने इसी सेंटर में परीक्षा दी है। उनके रोल नंबर की सीरीज भी एक जैसी ही है। दिलचस्प बात यह है कि इस केंद्र में परीक्षा देने वाले आवेदकों में से 100 से अधिक आवेदक पटवारी पद के लिए चयनित हुए हैं। इस भर्ती में घोटाला का शक इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि यहां परीक्षा देने वाले आवेदकों ने 200 में से 183 नंबर तक हासिल किए हैं। 

जो बच्चे टॉप टेन में आए हैं, उन्हें दोबारा किसी ऑब्जरवेशन में परीक्षा दिलाई जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इस परीक्षा में एक और संयोग नजर आ रहा है टॉप टेन में आए अधिकांश उम्मीदवारों ने हिंदी में एकदम सीधे सपाट हस्ताक्षर किए हैं। जिसमें उनके सरनेम भी नहीं दिख रहे हैं। परीक्षा देने वाले मध्य प्रदेश के युवाओं और कांग्रेस के नेताओं ने इस परीक्षा को रद्द करके फिर से पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराए जाने की मांग की है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment