....

अगस्त में 4 प्रमुख ग्रहों की बदलेगी चाल, इन राशियों के जीवन में आएगी धन की बाढ़

 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह निश्चित अवधि पर अपनी स्थिति बदलते हैं। सभी राशियों के जीवन में प्रत्येक ग्रह का अपना-अपना प्रभाव पड़ता है। अगले महीने यानी अगस्त में कुछ ग्रह गोचर करने जा रहे हैं। जिसका सीधा असर 12 राशि के जातकों पर पड़ेगा। 

अगस्त माह में सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल अपना स्थान बदलेंगे। जिसका शुभ और अशुभ प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर दिखाई देगा। आइए जानते हैं अगस्त माह में ग्रहों के गोचर और राशियों पर इसके प्रभाव के बारे में।

सूर्य को एक राशि से दूसरी राशि में जाने में 30 दिन का समय लगता है। सूरज हर महीने अपनी राशि बदलता है। 17 अगस्त 2023 को सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे और कुछ राशियों को लाभ देगा।

 इस दौरान सिंह राशि के जातकों के लिए यह गोचर फलदायी रहने वाला है।शुक्र 7 जुलाई को सिंह राशि में प्रवेश करेगा। 

शुक्र के गोचर से कन्या, तुला और वृषभ राशि के जातकों को अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं।अगस्त में मंगल भी अपनी स्थिति बदलने जा रहा है। 

17 अगस्त को मंगल कन्या राशि में प्रवेश करेगा। इस दौरान मेष और कन्या राशि वालों को जीवन के हर कार्य में सफलता मिलेगी।



Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment