इस्लामाबाद: भारत से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां जा पहुंची अंजू ने एक बार फिर भारतीय न्यूज चैनल से बात की है। अंजू ने न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में जो कुछ भी कहा है उसके बाद लगता है कि वह वापस लौटने का इरादा छोड़ चुकी हैं।
अंजू की मानें तो उनके बारे में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। ऐसे में भारत आने पर उसकी गारंटी कौन लेगा। उनके जवाबों से यह भी लगता है कि उन्हें भारत लौटने के बाद अपनी जान का डर सता सता रहा है।
अंजू पिछले दिनों अपने घर से यह बोलकर निकली थीं कि वह गोवा अपनी बहन के पास जा रही हैं। उसके बाद वह सीधा पाकिस्तान पहुंच गईं और यहां पर उनके नसरुल्ला से शादी की खबरें आ रही हैं।
अंजू ने राजस्थान तक को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उनके बारे में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। अब न तो उनके रिश्तेदार उन्हें स्वीकार करेंगे और न ही उनके बच्चे उन्हें अपनाएंगे।
अंजू ने साफ कहा है कि वह पाकिस्तान में पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उनके ऊपर नसरुल्ला या फिर किसी और का कोई दबाव नहीं है और वह पूरी आजादी के साथ वहां पर रह रही हैं।
अंजू की मुलाकात फेसबुक पर खैबर पख्तूनख्वां के रहने वाले नसरुल्ला से हुई थी। वह पिछले दिनों एक महीने के वैध वीजा पर पाकिस्तान पहुंची हैं।
अंजू को 20 अगस्त को वापस आना था लेकिन अब लगता है कि वह भारत नहीं लौटेंगी। भारत में अंजू के पिता ने उनसे सारे संबंध खत्म करने की बात कही है।अंजू ने इस इंटरव्यू में मीडिया रिपोर्ट्स पर एक्शन लेने की धमकी भी दी है।
उनका कहना है कि वह अभी तक भारत की नागरिक हैं। ऐसे में वह हर उस रिपोर्ट के खिलाफ एक्शन ले सकती हैं जिनमें उनके बारे में बातें कहीं गई हैं। अंजू से पूछा गया था कि वह दो दिन में भारत लौटने वाली थी तो अब उसका क्या हुआ? इस पर अंजू ने कहा, 'आप लोग मेरे बारे में क्या-क्या कह रहे हैं।
मुझे आने लायक नहीं छोड़ा है़। वहां पर कौन मेरी गारंटी लेगा। न मेरे रिश्तेदार मुझे स्वीकारेंगे और न ही बच्चे अपनाएंगे तो बताइए मैं कहां जाऊंगी।'
उनके बारे में सोशल मीडिया पर काफी कुछ कहा जा रहा है। उन्होंने धमकाने वाले अंदाज में कहा कि वह अभी भारत की ही हैं और यह न समझा जाए कि वह कुछ नहीं कर सकती हैं। उनके शब्दों में, 'मैं सबको बता दूंगी कि मैं क्या कर सकती हूं।'
0 comments:
Post a Comment