....

MP : भोपाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भाजपा कोर कमेटी के साथ बैठक, चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा


 भोपाल  : 26 जुलाई | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देर शाम राजधानी पहुंचे। विमानतल पर उनका सीएम श‍िवराज सिंह चौहान, मप्र भाजपा अध्‍यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य स‍िंधयिा ने स्‍वागत किया।

शाह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। वे प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसमें पार्टी के पक्ष में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने, मुद्दे, नारे सहित आगामी कार्यक्रमोंं पर चर्चा की उम्‍मीद है।साथ ही पिछली बैठक में जो विषय निर्धारित किए गए थे, उनके क्रियान्वयन की जानकारी भी ली जाएगी। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार देर शाम भोपाल पहुंचने के बाद स्‍टेट हैंगर से वे सीधे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे और यहां कोर कमेटी के सदस्याें के साथ बैठक के लिए पहुंचे। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 12 अगस्त को सागर में होने वाले संत रविदास मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों के साथ आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हो सकती है। 

साथ ही वे पिछले दिनों चुनाव प्रबंधन समिति द्वारा बनाई गई कार्ययोजना को देखेंगे और प्रस्तावित चुनावी समितियों पर अंतिम निर्णय लेंगे। साथ ही बूथ स्तर पर तैयारी, वोट प्रतिशत 51 करने के लिए किए गए प्रयास और बाहरी राज्याें से आए विस्तारकों की रिपोर्ट पर भी चर्चा हो सकती है।

कोर कमेटी की बैठक में शाह के साथ चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद सहित राज्य के कोर ग्रुप के अन्य वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद हैं। 

केंद्रीय गृह मंत्री रात्रि विश्राम होटल ताज में करेंगे और 27 जुलाई की सुबह दिल्ली वापस जाएंगे।15 दिन में अमित शाह का भोपाल में यह दूसरा दौरा है। इसके पहले वे 11 जुलाई को देर शाम आए थे और आधी रात तक प्रदेश कार्यालय में बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी।

विधानसभा चुनाव की दृष्टि से पार्टी ने विभिन्न समितियां बनाई हैं। इनमें इंटरनेट मीडिया, विज्ञापन-क्रिएशन, काल सेंटर, चुनाव आयोग प्रबंधन, चुनाव प्रबंधन, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास की व्यवस्था संबंधी समिति, एविएशन समिति और वित्त समिति है। इन समितियों में चार से लेकर 13 सदस्य रखे गए हैं। इन समिति को शाह अंतिम रूप देंगे।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment