....

MP BJP : मप्र चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव व वैष्‍णव भोपाल में मिशन 2023 लेकर करेंगे बैठक

 


भोपाल : 16 जुलाई । मप्र भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद शनिवार देर शाम को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहली बार प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद और कैलाश विजयवर्गीय ने उनका स्वागत किया।

तोमर की उपस्थिति में देर रात तक दिग्गज नेताओं ने बैठक की और अलग-अलग समितियों के गठन पर विचार किया। फिर चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव के साथ बैठक की। 

बैठक में एंटी इनकंबेंसी को कम करने और कार्यकर्ताओं में उत्साह जगाने के रोडमैप पर विचार किया गया।दिग्गज नेताओं के साथ सांस्कृतिक टोली, इंटरनेट मीडिया, काल सेंटर, और विस्तारक समूह की बैठकें होना थी लेकिन कई नेताओं के समय पर न आ पाने के कारण बैठक स्थगित की गई। ये बैठकें अब रविवार को होंगी। 

मध्य प्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी में जुटी भाजपा इन दिनों चुनावी नैया पार लगाने के लिए सत्ता-संगठन में नए सिरे से कसावट लाने की कवायद कर रही है।कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए पार्टी जहां संगठन स्तर पर अनुभवी लोगों को कुछ अहम जिम्मेदारी दे सकती है, वहीं सरकार का चेहरा भी बदला जा सकता है।

 गुजरात फार्मूले के आधार पर एंटी इनकंबेंसी को कम करने के लिए पार्टी संगठन नेतृत्व इसका फाइनल रोडमैप तैयार करने में जुटा है। पार्टी ने मिशन 2023 को सफल बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की प्रदेश में भूमिका बढ़ा दी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल की भी भूमिका विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण होगी।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment