शादी के बाद ससुराल में एडजस्ट करना एक लड़की के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। खासतौर पर सास के साथ तालमेल बैठना आसान नहीं होता है। क्योंकि कई बार सास बेटी समझकर बहू को अपने घर लाने के बाद भी उसे अपना नहीं पाती है।
ऐसे में छोटी-छोटी चीजें मतभेद और झगड़े का कारण बन जाती है। आमतौर पर अगर सास को कोई बात बुरी लगी है, तो सौ बातें उसके मुंह से ऐसी जरूर ही निकल जाती है, जो बहू को बुरी लगे। ऐसे में गुस्सा आना बहुत ही आम बात है।
हालांकि, जरूरी नहीं सारी सास ऐसी ही होती है। लेकिन यदि आपकी सास ऐसी है, जो आपको परेशान करने और बुरा महसूस कराने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, तो यहां बताए गए टिप्स आपके बहुत काम आ सकते हैं।
हमेशा ध्यान रखें हर रिश्ते की एक मर्यादा होती है, भले ही आपकी सास इस बात की परवाह न कर रही हो पर एक समझदार बहू होने के नाते इसका ध्यान रखना आपका कर्तव्य है।जो सास अपनी बहु को पसंद नहीं करती है, वह अक्सर उससे लड़ने के बहाने खोजती रहती है।
उसे परेशान करने के लिए हर छोटी-छोटी चीज में उसकी गलती निकालने लगती है। यदि इतने में भी सं तोष न मिले तो उसके के बारे में अपशब्द भी कहने लगती है।
यदि आपकी सास भी बिल्कुल ऐसी ही आपको परेशान करती है, तो आप उनकी किसी भी बातों का कोई जवाब न दें। मुमकिन है कि इतना कुछ सुनने के बाद खुद को कंट्रोल करना मुश्किल होता है, पर याद रखें आपका चुप रहना ही उन्हें परेशान करने और जवाब देने के लिए काफी है।सास के साथ रहते-रहते आपको पता हो ही गया होगा कि वह कब और किस तरह की बातों से आपको परेशान करने की कोशिश करती हैं।ऐसे में जब भी लगे अब सास आपको परेशान करने या गुस्सा दिलाने के लिए कुछ बोलना शुरू करने वाली हैं, तो वहां से चुपचाप उठकर चली जाएं। और तब तक उनके सामने आने से बचें जब तक वह पुरी तरह से चुप न हो जाए।बातों का तुरंत जवाब देना कोई समझदारी नहीं है। यहां तक की कई बार तुरंत जवाब देने के कारण कुछ ऐसे शब्द निकल जाते हैं कि रिश्ते में दरार पड़ जाती है।
इसलिए सास के कुछ भी कहने पर उसी समय जवाब न दें, उन्हें पुरी तरह से अपनी बात बोलकर शांत हो जाने दें। यदि आपने इतना इंतजार कर लिया तो आपको खुद ही अहसास हो जाएगा कि फालतू ही कुछ बोलकर अपनी ताकत क्यों बर्बाद करना है।सास की कड़वी बातों का जवाब देने का सबसे तरीका है, हंसकर व्यंग्य के रूप में अपनी बात कहना। इसकी मदद से आप बहुत ही प्यार से 10 लोगों के सामने अपनी सास को करारा जवाब दे सकती हैं।
लेकिन ध्यान रहे ऐसा करते हुए किसी अपशब्द का इस्तेमाल न करें। दरअसल, व्यंग्य ज्यादातर लोगों को तुरंत समझ नहीं आते हैं, इसलिए थोड़ी देर के लिए तो वह खुद भी अपनी बुराई पर हंस पड़ते हैं।
ऐसे में आपको अपनी सास को चुप कराने के लिए खुद कुछ बोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आपके पति ही उन्हें सारे जवाब दे देंगे।
0 comments:
Post a Comment