मध्यप्रदेश के छह जिले में भारी वर्षा के आसार
भोपाल, 07 जुलाई/ मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर हो रही हल्की से मध्यम बारिश के बीच अगले चौबीस घंटों के दौरान छह जिले में अतिभारी वर्षा होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मध्यप्रदेश के मलाजखंड में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई। इस इलाके में 90़ 8 बीते चौबीस घंटों के दौरान मिमि वर्षा दर्ज की गई, वहीं नर्मदापुरम में 75़ 6, इंदौर 59़ 6, भोपाल 52़ 6, छिंदवाड़ा 50, भोपाल शहर 49़ 6, धार 41़ 4, मंडला 39़ 4, नरसिंहपुर 37, रीवा 33़ 6, सिवनी 24़ 4, नौगांव 12, उज्जैन, सीधी, रायसेन, उमरिया, जबलपुर, दमोह, बैतूल, खजुराहो, खंडवा, गुना, सागर, रतलाम, ग्वालियर, सतना जिले में 10 से 1 मिमि वर्षा दर्ज की गई।
0 comments:
Post a Comment