....

Manipur Violence : मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया, गैंगरेप का आरोप, स्मृति बोलीं- घटना अमानवीय


नई दिल्ली: Manipur women Naked | पिछले दो महीने से जातीय हिंसा की आग में झुलझ रहे मणिपुर से कथित रूप से खौफनाक वीडियो सामने आया है। इसमें पुरुषों का एक समूह दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाते हुए और उनका यौन उत्पीड़न करते हुए नजर आ रहा है।

 घटना का वीडियो सामने आने के बाद पहाड़ी राज्य में तनाव फैल गया है। आरोप है कि दोनों महिलाओं को खेत में ले जाकर उनके साथ गैंगरेप हुआ। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश देखने को मिल रहा है। 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीएम एन बीरेन सिंह से फोन पर बात की। वहीं प्रियंका गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'मणिपुर से दो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का भयानक वीडियो निंदनीय और अमानवीय है। सीएम एन बीरेन सिंह से जी बात की है जिन्होंने मुझे बताया कि मामले की जांच जारी है और आश्वासन दिया कि अपराधियों को कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।'

इंडिजीनियस ट्राइबल लीडर्स फोरम’ (आईटीएलएफ) के गुरुवार को प्रस्तावित मार्च से एक दिन पहले यह वीडियो सामने आया है। 

आईटीएलएफ की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह घटना इंफाल से लगभग 35 किमी दूर कांगपोकपी जिले में 4 मई को हुई। 

आईटीएलएफ के एक प्रवक्ता के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा है कि पुरुष असहाय महिलाओं के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहे हैं और वे (महिलाएं) रो रही हैं और उनसे मिन्नतें कर रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment