Bihar: लालू यादव के बेटे बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई है। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में और जानकारी की प्रतीक्षा है।
तेज प्रताप को कंकड़बाग स्थित मेडिवर्सल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। उनके आवास के सबसे करीब यही अस्पताल था, इसलिए उन्हें वहां एडमिट करवाया गया। अभी उनकी सेहत को लेकर अस्पताल की तरफ से या उनके परिवार की तरफ से कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।
उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।तेज प्रताप यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे हैं। ये बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं और वह मौजूदा महागठबंधन सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री हैं। इस समय उनके छोटे भाई और राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार के स्वास्थ्य मंत्री हैं।
तेज प्रताप अपने बयानों और भक्ति वाले अंदाज के कारण चर्चा में रहते हैं। तेजस्वी यादव ने बेंगलुरु से लौटकर विपक्षी एकता को लेकर कोई बड़ा बयान नहीं दिया है, लेकिन तेज प्रताप लगातार बता रहे हैं कि इस नाम के कारण भाजपा कैसे परेशान है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी एकता के प्रयासों से किस हद तक परेशान होने वाले हैं।
0 comments:
Post a Comment