....

Ireland T20I series: आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, जसप्रीत बुमराह को मिली कमान


 India vs Ireland T220 Series: बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। खास बात ये है कि इस टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है। बुमराह के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

 बता दें कि ऋतुराज को एशियन गेम्स में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है। माना जा रहा है इन दोनों खिलाड़ियों को भविष्य की जिम्मेदारियों के लिए तैयार किया जा रहा है। लेकिन ये इस बात पर निर्भर करता है कि ये दोनों खिलाड़ी इस मौके में कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

 भारत के आयरलैंड दौरे का आगाज 18 अगस्त से होगा। भारत बनाम आयरलैंड दूसरा और तीसरा टी20 क्रमश: 20 और 23 अगस्त को खेले जाएंगे।जसप्रीत बुमराह की वापसी टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। बुमराह लगभग 10 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। 

इन्होंने अपना आखिरी मैच भारत के लिए सितंबर 2022 में खेला था। लगातार पीठ की चोट से परेशान चल रहे बुमराह ने सर्जरी कराई और अब पूरी तरह फिट हैं। ये एक तरह से उनका फिटनेस टेस्ट भी है। अगर आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने अपनी लय पकड़ ली, तो उनके एशिया कप और वर्ल्ड कप में खेलने का रास्ता खुल जाएगा। 

जसप्रीत बुमराह के साथ चोट की वजह से बाहर हुए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी आयरलैंड के खिलाफ ही टीम में वापसी करेंगे।

आयरलैंड जैसी कमजोर टीम के खिलाफ कुछ युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इनमें तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद और इंदौर के आवेश खान शामिल हैं। इनके प्रदर्शन से टीम इंडिया को आगामी वर्ल्ड कप के लिए ज्यादा बेहतर विकल्प मिल सकेंगे। साथ ही ये सीरीज कुछ खिलाड़ियों की किस्मत बदल सकती है। जैसे युवा खिलाड़ियों को भी इस टीम में मौका मिला है।

15 सदस्यीय टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment