नई दिल्ली: जो लोग आईआईटी (IIT) या आईआईएम (IIM) से पास आउट हैं, या जिनके पास यहां की डिग्री है, वहीं केवल अच्छा सैलरी पैकेज पा सकते हैं, उन्हें ही अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है, ऐसे कई उदाहरण हमारे सामने हैं, जहां बिना IIT-IIM के भी लोग करोड़ों की सैलरी पैकेज हासिल कर लेते हैं।
आज ऐसे ही एक और शख्स की सफलता की कहानी आपको बता रहे हैं, जिसके पास बड़े कॉलेज की डिग्री तो नहीं, लेकिन उनकी हर दिन की सैलरी लाखों में है। इन्हें सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ के तौर पर जाना जाता है।
देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों में से एक एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के सीईओ सी. विजय कुमार (C Vijaykumar) सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ में से एक हैं। HCL कंपनी की कमान सी विजयकुमार संभाल रहे हैं। उनके नेतृत्व में बीते कुछ सालों से कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डेवलपमेंट में कंपनी का अच्छा प्रदर्शन है, जिसका श्रेय सी विजयकुमार को जाता है। फाइनेशियल ईयर 2023 में एचसीएल ने 1 लाख करोड़ से अधिक का रेवेन्यू कमाया।
कंपनी के सीईओ और एमडी सी विजयकुमार के काम की तारीफ सबने की। अपने काम और अपने प्रदर्शन के दम पर वो देश में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ बन गए हैं।एचसीएल के फाउंडर शिव नादर के पद छोड़ने के बाद सी विजयकुमार कंपनी के एमडी के तौर पर काम कर रहे हैं।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में उनकी कुल कमाई 131.08 करोड़ रुपये रही। HCLके एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में सी विजयकुमार को बेसिक सैलरी के तौर पर 2 मिलियन डॉलर, वेरिएबल पे 2 मिलियन डॉलर और अनुलाभ 0.02 मिलियन डॉलर मिला था। साल 2022 में लॉग टर्म इंसेंटिव के साथ उन्हें 16.52 मिलियन डॉलर यानी 131.08 करोड़ रुपये मिले थे। यानी हर दिन की सैलरी करीब 36 लाख रुपये है।
तमिलनाडु में जन्मे सी विजयकुमार की शुरुआती पढ़ाई ऊटी में लॉरेंस स्कूल से हुई थी। उन्होंने साल 1986 में पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। साल 1994 से ही वो एचसीएल की कोर टीम में शामिल हुए थे।
सीईओ के पद पर पहुंचने से पहले उन्होंने कंपनी को कई साल दिए हैं। कई पदों पर काम किया है। एचसीएल के फाउंडर शिव नादर ने उन्हें 20 जुलाई, 2022 को विजयकुमार को प्रबंध निदेशक का पद सौंपा था। विजयकुमार 11.79 बिलियन डॉलर की कंपनी की कमान संभाल रहे हैं, लेकिन उनके पास न तो आईआईटी की डिग्री है और न आईआईएम का। उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर खुद को साबित किया। आज उनकी हर दिन की सैलरी 36 लाख रुपये है।
0 comments:
Post a Comment