....

G-20 Summit: Heritage Walk में लोक कलाकारों के साथ जमकर थिरके Foreign Delegates, पोहा-जलेबी का भी लिया मजा

 


इंदौर: 22 जुले | इंदौर में आयोजित जी-20 देशों की समिट खत्म होने के बाद शनिवार सुबह विदेशी डेलिगेट्स हेरिटेज वॉक कराई गई। बोलियां सरकार की छत्री से शुरू हुई हेरीटेज वॉक राजबाड़ा पर खत्म हुई।

 इस दौरान विदेशी मेहमानों को इंदौर की ऐतिहासिक इमारतों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रुबरू कराया गया। बोलियां सरकार से वॉक करते हुए मेहमान कृष्णपुरा छत्री पहुंचे, जहां उन्होंने पौधारोपण किया।

 इसके बाद प्राचीन गोपाल मंदिर में दर्शन करते हुए वे ऐतिहासिक राजबाड़ा पहुंचें, जहां इंदौर की शान राजबाड़ा की ऐतिहासिक विरासत के बारे में उन्हें जानकारी दी गई। साथ ही मेहमानों को इंदौर की शासक रही मां अहिल्याबाई होलकर और होलकर राजवंश के कार्यकाल में किए गए जनकल्याण के कामों के बारे में बताया गया।

मेहमान को अहिल्याबाई होल्कर के बारे में बताते हुए जानकारी दी गई कि देश भर में प्रसिद्ध तीर्थों और स्थानों पर उन्होंने मंदिर, घाट, कुएं और बावड़ियों के निर्माण के साथ ही गुजरात के सोमनाथ में मंदिर,काशी का मणिकर्णिका घाट बद्रीनाथ में यात्रियों के रुकने के लिए कई भवनों के निर्माण करवाया। 

इसे सुनकर मेहमान आश्चर्यचकित रह गए, राजबाड़ा पर ही मेहमानों को इंदौर का प्रसिद्ध नाश्ता, पोहा-जलेबी खिलाया गया, इसके अलावा फ्रूट्स केक, समोसे, जूस, चाय कॉफी भी मेहमानों को परोसा गया।


लोक कलाकारों के साथ थिरके विदेशी मेहमानइस दौरान लोक कलाकारों ने पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुति भी दी, जिस पर विदेशी मेहमान भी थिरकने से अपने आपको रोक नहीं सके,उन्होंने भी कलाकारों के साथ डांस नृत्य किया और उनके साथ सेल्फी भी ली।

 इस हेरीटेज वॉक में 25 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस पूरे कार्यक्रम को केंद्रीय श्रम और रोजगार विभाग की सचिव आरती आहूजा ने कोर्डिनेट किया।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment