भोपाल : 27 जुलाई | क्रिकेट अंपायरिंग में अब तक पुरुषों का ही दबदबा नजर आता है। मगर अब इंदौर की दो बहनों ने पहली बार एक साथ बीसीसीआइ (BCCI) की अंपायरिंग परीक्षा पास की है। रितिका बुले ने मप्र से जबकि बड़ी बहन निधि बुले ने झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए बीसीसीआइ BCCI पैनल अंपायर बनने का गौरव हासिल किया।
राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार है जब दो बहनें साथ में राष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर चुनी गई हों। देशभर में इन्हें मिलाकर कुल सात ही महिला अंपायर हैं। 31 साल की रितिका देश की सबसे कम उम्र की महिला अंपायर भी हैं।
बीसीसीआई ने गत दिनों देशभर के पूर्व क्रिटरों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सेमीनार और अंपायरिंग परीक्षा आयोजित की थी। इसमें देशभर से 129 पूर्व क्रिकेटरों ने आवेदन दिया था।
19 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे जबकि 35 पास हुए। इनमें चार महिला अंपायर भी हैं। अब देश में कुल सात बीसीसीआइ पैनल महिला अंपायर हो चुकी हैं।इंदौर की पूर्व क्रिकेटर रितिका तीन साल से स्टेट पैनल अंपायर हैं।
अपने करियर में रितिका विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में 31 प्रथमश्रेणी मैच खेल चुकी हैं। उन्होंने आठ साल की उम्र में पहली बार राज्य टीम का प्रतिनिधित्व किया था। वे अंडर-19 आयु वर्ग में मप्र की कप्तान भी रहीं।
0 comments:
Post a Comment