....

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को फिर भोपाल आएंगे, 30 जुलाई को इंदौर में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में लेंगे भाग

  


भोपाल : 27 जुलाई | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस माह तीसरी बार शनिवार को भोपाल आएंगे। वे यहां विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और चुनाव समितियों के प्रभारियों के साथ बैठक कर सकते हैं। रविवार को वे इंदौर में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे।

इसके पहले अमित शाह ने बुधवार को कोर ग्रुप के साथ चार घंटे बैठक कर चुनाव समिति गठित करने, विजय संकल्प यात्रा के रोडमैप, अंचलवार चुनाव की तैयारी और विभिन्न समितियों के गठन को लेकर चर्चा की थी।

 गुरुवार सुबह अमित शाह ने दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा से अलग-अलग चर्चा की।

पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार कोर ग्रुप की बैठक में अमित शाह ने जिन समितियों के गठन पर स्वीकृति दी, उनकी घोषणा एक-दो दिन में की जा सकती है। राज्य से जिला स्तर पर समितियां बनेंगी। इसके गठन में पार्टी के बड़े पदाधिकारी जुटे हुए हैं। 

जिलों में ऐसे कार्यकर्ता, जो अपनी उपेक्षा या अन्य कारणों से निष्क्रिय हैं, उन्हें सक्रिय करने के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिलेवार जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। इंदौर में बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन 30 जुलाई को आयोजित किया गया है।

 इसमें अमित शाह, शिवराज सिंह, विष्णु दत्त शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।गुरुवार को यहां होटल ताज में ठहरे अमित शाह ने लगभग एक घंटे तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चुनाव की तैयारी से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

 सूत्रों के अनुसार इस दौरान शिवराज सिंह ने उन्हें प्रदेश में विकास पर्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही सागर में संत रविदास मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने और संवाद कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पांच समरसता यात्राएं निकाली गई हैं, जो सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों से होती हुई सागर पहुंचेंगी। इस पहल को एससी वर्ग में पार्टी की पहुंच बनाने का बड़ा प्रयास माना जा रहा है। 

उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बूथ सशक्तीकरण, 51 प्रतिशत मत पाने के लिए अब तक किए गए कार्य और कार्ययोजना, इंटरनेट मीडिया के उपयोग और मोर्चा-प्रकोष्ठों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी अमित शाह को दी।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment