....

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के विशेष विमान की भोपाल में आपातकालीन लैंडिंग



भोपाल, 18 जुलाई| बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद दिल्ली लौटते समय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के विशेष विमान को तकनीकी खराबी के कारण आज देर शाम यहां राजा भोज हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। यहां हवाईअड्डे पर लगभग एक घंटे रुकने के बाद दोनों वरिष्ठ नेता विमानन कंपनी इंडिगो की नियमित विमान सेवा से रात्रि लगभग नौ बजकर चालीस मिनट पर दिल्ली रवाना हुए। अपने दोनों वरिष्ठ नेताओं के यहां पहुंचने की खबर के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, वरिष्ठ नेता शोभा ओझा, पूर्व मंत्री पी सी शर्मा और विधायक द्वय कुणाल चौधरी व आरिफ मसूद हवाईअड्डा पहुंचे और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता राहुल गांधीसे मुलाकात की।   

शोभा ओझा ने कहा कि दोनों नेता भोपाल हवाईअड्डे पर कुछ समय रुकने के बाद दिल्ली रवाना हो गए। उन्होंने अपने नेताओं से हुयी बातचीत के हवाले से कहा कि विमान में ऑक्सीजन की कमी महसूस होने पर पायलट ने बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विशेष विमान को आपात स्थिति में भोपाल हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतारा। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को जैसे ही अपने नेता के भोपाल पहुंचने की खबर मिली, वे सब उनसे मिलने पहुंच गए। पूर्व मंत्री पी सी शर्मा ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को कुछ समय की मुलाकात के दौरान प्रदेश के मौजूदा राजनैतिक हालातों के बारे में भी बताया गया। दोनों नेताओं ने यहां स्वल्पाहार भी लिया। हवाईअड्डा सूत्रों के अनुसार दोनों नेता विशेष विमान से बेंगलुरु में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के बाद वापस दिल्ली लौट रहे थे। विमान में अचानक तकनीकी खराबी का पता चलने पर पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उसे भोपाल हवाईअड्डे पर आवश्यक अनुमति के बाद आपात स्थिति में उतारा। इसके बाद हवाईअड्डा की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारी कर्मचारियों के अलावा राज्य पुलिस भी हरकत में आ गयी।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment