....

पुलिस विभाग में 30 फीसदी बेटियों की भर्ती अनिवार्य होगी- शिवराजसिंह चौहान


भोपाल। शुक्रवार को लाल परेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री ऊर्जा डेस्क की महिला पुलिस कर्मचारियों को स्कूटर वितरित किए। उन्‍होंने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना क‍िया। इस मौके पर गृहमंत्री नरोत्‍तम म‍िश्रा भी मौजूद थे। मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि पुलिस विभाग में 30% बेटियों की भर्ती अनिवार्य होगी।वाहन रैली लाल परेड ग्राउडं विजय द्वार से कंट्रोल रूम चौराहा, गांधी पार्क, रोशनपुरा, टीटी क्रास, प्लेटिनम प्लाजा से दायें मुड़कर अटल पथ, जवाहर चौक से दायें मुड़कर रंगमहल चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, गांधी पार्क, कंट्रोल रूम चौराहा, विजय द्वार से प्रवेश कर पुन: मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम पर संपन्न हुई।


ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग

-माता मंदिर चौराहा से लिंक रोड नम्बर-दो, का उपयोग कर एमपी नगर से अपने गंतव्य की ओर आवागमन कर सकेंगे।

- इसी तरह भदभदा चौराहा, भारत माता चौराहा, स्मार्ट रोड, पालीटेक्निक चौराहा, केएन प्रधान तिराहा, खटलापुरा रोड होकर अपने गंतव्य की ओर आवागमन कर सकेंगे।

-आम जनता से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें, यातायात में असुविधा होने पर यातायात थाने के फोन नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment