....

बारिश में दीवारों पर आ जाती है सीलन? इन आसान उपायों से घर को बनाएं Dampness फ्री

 


बरसात के मौसम में लोग सबसे ज्यादा घरों में सीलन से परेशान होते हैं। इसके कारण घर का इंटीरियर लुक खराब होने के साथ दीवार से लगे फर्नीचर के भी खराब होने का डर रहता है। इतना ही नहीं दीवारों में सीलन के कारण घर में अजीब सी बदबू भी हर समय बनी रहती है। ऐसे में बारिश शुरू होने से पहले ही इसे रोकने के उपाय कर लेना फायदेमंद होता है।

यदि आपके घर में भी हर बार बारिश के मौसम में अंदर से दीवार गीली नजर आने लगती है, तो इस बार पहले ही इससे बचने का पक्का इंतजाम कर लीजिए। यहां हम आपके लिए सीलन को रोकने के कुछ जबरदस्त उपायों को बता रहे हैं।यदि आपके घर में हर बारिश में दीवारों में सीलन आ जाती है, तो आप वाटर प्रोटेक्शन की मदद से इसे दोबारा होने से रोक सकते हैं।

इसके लिए जिस जगह पर ज्यादा सीलन होती है, उस जगह की पहचान करके वाटर प्रोटेक्शन केमिकल को सीमेंट के साथ मिक्स करके लगा दें। इसे आप हार्डवेयर की दुकान से आसानी से खरीद सकते हैं। एक बार जब यह पूरी तरह से सुख जाए तो इसपर पेंट करा लें।


घर की छत आंगन में पानी रुकने वाली जगहों की मरम्मत बारिश से पहले ही करवा लें। इसके लिए आप इन जगहों पर पास्टर करा सकते हैं, या मोम घिसवा सकते हैं। इसके अलावा आप वाटरप्रूफ कोटिंग भी करवा सकते हैं। ड्रेनेज पाइप मेंरिश के दिनों में दीवारों पर सीलन का सबसे आम कारण होता है। ऐसे में अच्छी बारिश शुरू होने से पहले घर के सभी ड्रेनेज पाइप को एक बार साफ करा लें। साथ ही इसके डैमेज होने पर इसकी मरम्मत करा लें।


बारिश शुरू होने से पहले ही घर की दीवारों को बारीकी से जांच लें। इस दौरान नजर आने वाली छोटी से बड़ी दरारों की मरम्मत कराएं। इसके लिए आप पुट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने के बाद पेंट करा दें। इसके अलावा सीलन से बचने के लिए आप बाहरी दीवारों को वॉटरप्रूफ पेंट भी करा सकते हैं।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment