....

वंदे भारत एक्सप्रेस का 18 सितंबर से झांसी, ग्वालियर और आगरा कैंट पर बदलेगा समय


भोपाल, भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली मप्र को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का समय 18 सितंबर से वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन झांसी, ग्वालियर और आगरा कैंट पर बदल जाएगा। रेलवे बोर्ड ने शनिवार को इन तीनों स्टेशनों पर उक्त ट्रेन के समय में मामूली बदलाव संबंधी समय सारणी जारी कर दी है। ट्रेन के समय में बाकी किसी भी स्टेशन पर कोई बदलाव नहीं किया है।



भोपाल रेल मंडल कार्यालय से मिली संसोधित समय सारणी के अनुसार ट्रेन 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से तय समय तड़के 5.40 बजे चलेगी, जो संशोधित समय सुबह 8.39 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी, सुबह 9.41 बजे ग्वालियर, सुबह 11.11 बजे आगरा कैंट पर पहुंचेगी, जो हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर तय समय दोपहर 1.15 बजे पहुंचेगी। अभी यह ट्रेन सुबह 8.46 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन झांसी, सुबह 9.48 बजे ग्वालियर व सुबह 11.23 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव लेती है।


वहीं 18 सितंबर से ट्रेन 20172 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 2.40 बजे चलकर, शाम 4.20 बजे अगरा कैंट, शाम 5.38 बजे ग्वालियर, शाम 6.56 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और रात 10.15 रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। अभी यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 2.40 बजे चलकर रात 10.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचती है। जबकि शाम 4.20 बजे आगरा कैंट, शाम 5.45 बजे ग्वालियर और शाम 7.03 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन पर ठहराव लेती है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment