....

आपत्तिजनक वेब सीरीज पर प्रतिबंध की दिशा में कदम उठाएंगे -CM शिवराज सिंह

 


भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि महाराज देवकीनंदन ठाकुर जी ने आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध की बात की। युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही। इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी। साथ ही नशे पर नियंत्रण के पूरे प्रयास किए जाएंगे। अभी हाल ही में मध्यप्रदेश में शराब अहाते बंद किए गए हैं, जो इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज देवकीनंदन ठाकुर जी के प्रवचन कार्यक्रम बात कही।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महाराज जी भागवत कथा कह रहे हैं। मैं आजकल लाड़ली बहना कथा कह रहा हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता की ओर से महाराज जी का स्वागत किया। इसके पूर्व महाराज जी ने अपने प्रवचन में कहा कि मध्यप्रदेश धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व की भूमि है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, श्री हितानन्द शर्मा, भोपाल के पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दशहरा मैदान, तात्या टोपे नगर पहुँच कर महाराज देवकीनंदन ठाकुर के प्रवचन सुने और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज जी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को राम दरबार भेंट कर सम्मानित किया।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment