....

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, चार जवान शहीद


बठिंडा, पंजाब में बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर बुधवार तड़के फायरिंग की घटना हुई, जिसमें सेना के चार जवान शहीद हो गये।सेना के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मिलिट्री स्टेशन के अंदर तड़के लगभग 04:35 बजे फायरिंग हुई जिसमें चार जवान शहीद हो गयेे। उन्होंने बताया कि सेना की त्वरित कार्रवाई टीम ने सारे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। किसी भी व्यक्ति को क्षेत्र के अंदर या बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।यह घटना एक तोपखाना इकाई में हुई, जहां सेना के चार जवानों ने गोली लगने से दम तोड़ दिया। अन्य कर्मियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और संपत्ति की क्षति की भी सूचना नहीं मिली है।सहायक पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एसपीएस परमार ने बताया कि यह आंतकवादी घटना नहीं है। उन्होंने बताया कि सेना की तरफ से आधिकारिक जानकारी मिलने पर ही पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकेगा। इलाके को सील कर दिया गया है और मामले के तथ्यों को स्थापित करने के लिए सेना पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जांच कर रही है। दो दिन पहले एक इंसास राइफल और 28 कारतूसों के गायब होने के मामले को भी ध्यान में रखते हुए घटना की सभी कोणों से जांच की जा रही है।सेना के एक अधिकारी ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मीडिया से अफवाहों से बचने और अटकलों से दूर रहने का अनुरोध किया है।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment