....

महिंद्रा एंड महिंद्रा के पूर्व अध्यक्ष केशव महिंद्रा का निधन


मुंबई, देश के सबसे उम्रदराज अरबपति एवं महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष केशव महिंद्रा का बुधवार को निधन हो गया। वह 99 वर्ष के थे। महिंद्रा की कुल सम्पति 1.2 अरब डॉलर आंकी गई है। उनके अध्यक्ष के रूप में 48 वर्षों के कार्यकाल के दौरान, महिंद्रा समूह का विस्तार ऑटोमोबाइल निर्माताओं से सूचना प्रौद्योगकी (आईटी), रियल एस्टेट और वित्तीय सेवाओं जैसे अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में हुआ। वह अमेरिका की पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी से स्नातक थे। वह वर्ष 1947 में कंपनी से जुड़ने के बाद वर्ष 1963 में इसके अध्यक्ष बने।उन्होंने विलीज़ कॉर्पोरेशन, मित्सुबिशी, इंटरनेशनल हार्वेस्टर, यूनाइटेड टेक्नोलॉजीज, ब्रिटिश टेलीकॉम आदि प्रमुख कंपनियों के साथ वाणिज्यिक अनुबंध हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, 2004 से 2010 तक महिंद्रा को केंद्रीय उद्योग सलाहकार परिषद सहित कई कमेटियों में नियुक्त किया गया था। वह प्रधानमंत्री की व्यापार और उद्योग परिषद, नयी दिल्ली के सदस्य थे।उन्होंने स्टील ऑथिरिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) , टाटा स्टील , टाटा केमिकल्स , इंडियन होटल्स , आईएफसी और आईसीआईसीआई सहित विभिन्न कंपनियों के बोर्ड और परिषदों में भी काम किया है।हाल ही में फोर्ब्स मैगजीन ने महिंद्रा को 2023 की लिस्ट में शामिल किया था। फोर्ब्स ने कहा कि वह सबसे उम्रदराज भारतीय अरबपति हैं।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment