इन राज्यों में आज तेज आंधी के साथ बारिश के आसार
मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में मौसम में बड़े बदलाव की भविष्यवाणी की है और कुछ राज्यों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की चेतावनी में कहा गया है कि पूर्वी भारत में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की हो सकती है। अगले 72 घंटों में देश के कई हिस्सों का मौसम बिगड़ने का पूर्वानुमान लगाया गया है। 14 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी बारिश और बादल गरजने की भविष्यवाणी की गई है।
मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिणी राज्यों में 15 से 17 मार्च तक बारिश हो सकती है। अगले 3 दिनों में हमें मौसम के कई रंग देखने को मिल सकते हैं। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 12 मार्च की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारतीय राज्यों में देखने को मिल सकता है। IMD के मुताबिक 12 और 13 तारीख को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, में बिजली गिरने व तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में मौसम बिगड़ सकता है। 13 और 14 तारीख को उत्तराखंड में बिजली गिरने के साथ ही ओलावृष्टि और कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
0 comments:
Post a Comment