खरगोन नईदुनिया प्रतिनिधी। खरगोन पुलिस ने शनिवार को शहर में रामनवमी पर हुए दंगे के आरोपित रिटायर्ड एएसआइ को एसडीएम कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया है। रिटायर्ड एएसआइ नासिर अहमद पर दो हजार रुपए का इनामी राशि भी घोषित थी।जानकारी के अनुसार लंबे समय से फरार आरोपित नासिर पिता नजीर अहमद शनिवार को कोर्ट में किसी काम से आया था। पुलिस को नासिर के कार्ट में होने की सूचना मुखबीर से मिली। जिसके बाद मुखबीर के आधार पर पुलिस ने नासिर को पकड़ लिया है |
आरोपित ने दो महीने पहले जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी। कोर्ट ने आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। याचिका खारिज होने के बाद से वह फरार चल रहा था। रिटायर्ड एएसआई नासिर के खिलाफ पथराव, तोड़फोड़, आगजनी, विस्फोट करना व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। रिटायर्ड एएसआई से पुलिस पूछताछ कर रही है।
0 comments:
Post a Comment