....

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने फूंका चुनावी बिगुल

 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने फूंका चुनावी बिगुल

भाजपा ने इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा के चुनाव के लिए शनिवार को यहां जगदलपुर में जनसभा में बिगुल फूंक दिया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लालबाग मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर हमला किया गया। साथ ही यह यह संकेत भी दे दिया कि विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राज्यांश देने में कमी, विकास और केंद्र सरकार के काम मुख्य मुद्दे होगें।


नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लटकाने, भटकाने वाली आदिवासी और गरीबों की विरोधी व विकास को अवरूद्ध करने वाली है। प्रदेश सरकार की हठधर्मिता से प्रदेश के 16 लाख हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास का काम अटक गया है। विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर हर गरीब को पीएम आवास दिया जाएगा।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment